Tuesday, 25th December, 2018 -- A CHRISTIAN FORT PRESENTATION

Jesus Cross

तामिल नाडू के मसीही स्वतंत्रता सेनानी (राज्य सरकार के रेकार्ड अनुसार)



 


तामिल नाडू के अनगिनत मसीही सेनानी रहे भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलनों में सक्रिय

पी. नल्लाथम्बी के पी-एच.डी. थीसिस में ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ में मसीही समुदाय के योगदान संबंधी काफ़ी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। इसमें मुख्यतः असहयोग आन्दोलन व भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लेने वाले मसीही नेताओं व कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं का संक्षिप्त विवरण है।


असंख्य मसीही विद्यार्थी भी रहे स्वतंत्रता आन्दोलनों में शामिल

Christians in Tamil Nadu तामिल नाडू कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष कुन्जन नादर ने विद्यार्थियों का पूर्ण समर्थन किया। सरकार ने सभी विद्यार्थियों की ग़ैर-हाज़री लगानी शुरु कर दी परन्तु विद्यार्थियों ने सरकार की एक न सुनी तथा वे अपनी कक्षाओं में नहीं गए। मसीही विद्यार्थियों ने भारत छोड़ो आन्दोलन में बड़ी संख्या में भाग लिया। बहुत से मसीही छात्र नेता जेल में डाल दिए गए। ऐसे एक मसीही छात्र नेता थे पॉल रामासामी, उन्हें छः माह जेल में रखा गया था। बाद में वह अध्यापक व फिर स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् पादरी भी बने।


9 व 10 अगस्त, 1942 को तामिल नाडू के बहुत से नगरों में हुए विद्यार्थियों के रोष-प्रदर्शन

भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान 9 एवं 10 अगस्त, 1942 को तामिल नाडू के नागरकोइल, मारथण्डम, कुज़ीथुराई, इरानियल, सुचिन्द्रम, थुकाले व अन्य स्थानों के विद्यालयों व महा-विद्यालयों ने ब्रिटिश विरोधी रोष-प्रदर्शन करने प्रारंभ कर दिए। सभी शैक्षणिक संस्थान लगभग ख़ाली दिखाई देने लगे।


सूची तामिल नाडू सरकार की

तामिल नाडू सरकार ने अपने सभी स्वतंत्रता सेनानियों की एक व्यापक सूची प्रकाशित की है, उसमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों का विवरण मौजूद हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व किसी न किसी आन्दोलन में भाग लेने के कारण जेल-यात्रा की थी। उनमें बहुत से लोग मसीही थे।

काश! ऐसे प्रयत्न देश के सभी राज्यों ने किए होते। यदि किए हैं, तो संभाल कर रखे होते। यदि संभाल कर रखे हुए हैं, तो काश वह सार्वजनिक भी किए होते; किन्हीं पुस्तकालयों या फ़ाईलों में दीमक लगने की प्रतीक्षा में न पड़े रहते।


शहीदों को स्मरण रखना अत्यावश्यक

बात वही कि जो कौम अपने शहीदों को भुला देती है, अंततः उसका वजूद ही ख़त्म हो जाता है। तामिल नाडू के मसीही स्वतंत्रता सेनानियों को ‘क्रिस्चियन फ़़ोर्ट’ का सलाम!!


Mehtab-Ud-Din


-- -- मेहताब-उद-दीन

-- [MEHTAB-UD-DIN]



भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में मसीही समुदाय का योगदान की श्रृंख्ला पर वापिस जाने हेतु यहां क्लिक करें
-- [TO KNOW MORE ABOUT - THE ROLE OF CHRISTIANS IN THE FREEDOM OF INDIA -, CLICK HERE]

 
visitor counter
Role of Christians in Indian Freedom Movement


DESIGNED BY: FREE CSS TEMPLATES