Tuesday, 25th December, 2018 -- A CHRISTIAN FORT PRESENTATION

Jesus Cross

जीसस की अनन्य भक्त हैं पंजाबी अदाकारा सोनम बाजवा



 




 


सोनम की उंगली पर है ‘जीसस’ का टैटू

पंजाबी सिनेमा की बहुचर्चित अदाकारा सोनम बाजवा यीशु मसीह की अनन्य भक्त हैं और उन्हें दिल से मानती हैं। उन्होंने अपने बाएं हाथ की पहली उंगली अर्थात रिंग-फ़िंगर पर अंग्रेज़ी में ‘जीसस’ का टैटू लिखवाया हुआ है। वह इस समय अस्थायी तौर पर रह तो मोहाली (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, पंजाब) में रह रही हैं परन्तु वह लुधियाना के एक चर्च में जाती रही हैं। वह जॉन अब्राहम व आमिर ख़ान की फ़ैन हैं। आमिर ख़ान की ‘तारे ज़मीं पर’ उनकी मनपसन्द फ़िल्म है।

जहां तक ‘क्रिस्चियन फ़ोर्ट’ को जानकारी है कि सोनम बाजवा ने बप्तिस्मा तो नहीं लिया हुआ परन्तु उनकी यीशु-भक्ति को देखते हुए हम उन्हें मसीही मान कर ही चलेंगे। एक बार उन्होंने अपने ट्विटर हैण्डल से यह स्पष्ट किया था कि उन्होंने कोई धर्म-परिवर्तन नहीं किया है, ‘बस यीशु मसीह ने मेरा दिल अपनी ओर खींच लिया था’। उनका जन्म 16 अगस्त, 1989 को भारत के वर्तमान राज्य उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर ज़िले के नगर रुद्रपुर के समीप एक ऐतिहासिक नगर नानकमत्ता में रहने वाले एक सिक्ख परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम सोनमप्रीत कौर बाजवा है।


सोनम ने लन्दन युनीवर्सिटी से की अपनी शिक्षा ग्रहण

उन्होंने इंग्लैण्ड की लन्दन युनीवर्सिटी से अपनी शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त कुछ समय के लिए एयर-होस्टैस के तौर पर भी कार्य किया था। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत अधिक शौक था। उनका यह सपना 2013 में फ़िल्म ‘बैस्ट ऑफ़ लक’ से साकार हुआ था। वैसे वह तमिल व तेलगू फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

वैसे फ़राह ख़ान ने सोनम बाजवा को अपनी फ़िल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ (2014) के लिए चयनित कर लिया था परन्तु किन्हीं कारणवश वह फ़िल्म सोनम को मिल नहीं पाई थी।


सोनम बाजवा है एक जुड़वा भाई

रॉबर्ट मसीह खेमकरन (मोहाली), ‘वुडग्राम डॉट कॉम’ तथा ‘स्टारसनफ़ोल्डड डॉट कॉम’ पर दी गई जानकारी के अनुसार सोनम बाजवा का एक जुड़वां भाई गुरसिमरन सिंह, उनकी एक बहन सीरत व उनके माता (ऋतु बाजवा)-पिता आस्ट्रेलिया के नगर सिडनी में रहते हैं।

सोनम बाजवा की चर्चित फ़िल्में - पंजाब 1984, सरदार जी 2, निक्का ज़ैलदार, मंजे-बिस्तरे, सुपर सिंह एवं कैरी ऑन जट्टटा-2 - हैं।

5 फुट 7 इन्च कद-काठी वाली सोनम बाजवा को यात्रा करना, नाचना व ख़रीददारी (शॉपिंग) करना अत्यधिक पसन्द है।

मिस इण्डिया बनना चाहतीं थीं सोनम

एक समय कुछ ऐसी अफ़वाह उड़ी थी कि सोनम बाजवा भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल के कुछ नज़दीक हैं परन्तु दोनों में से किसी ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की। अतः इसे केवल अफ़वाह ही मानना चाहिए।

वर्ष 2012 में सोनम ने ‘फ़ैमिना मिस इण्डिया’ प्रतियोगिता में भी भाग लिया था परन्तु वह टाईटल जीत नहीं पाईं थीं। इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वह सदा आगे ही बढ़ती रहीं और आज वह पंजाबी की टॉप-क्लास अदाकारा/हीरोईन हैं।


Mehtab-Ud-Din


-- -- मेहताब-उद-दीन

-- [MEHTAB-UD-DIN]



भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में मसीही समुदाय का योगदान की श्रृंख्ला पर वापिस जाने हेतु यहां क्लिक करें
-- [TO KNOW MORE ABOUT - THE ROLE OF CHRISTIANS IN THE FREEDOM OF INDIA -, CLICK HERE]

 
visitor counter
Role of Christians in Indian Freedom Movement


DESIGNED BY: FREE CSS TEMPLATES