Tuesday, 03rd November, 2020 -- A CHRISTIAN FORT PRESENTATION

Jesus Cross

आधुनिक भारतीय पंजाब के मसीही आईकॉन - प्रोफ़ैसर इमानुएल नाहर



 




 


युवाओं हेतु प्रेरणा-स्रोत हैं प्रोफ़ैसर इमानुएल नाहर

प्रोफ़ैसर इमानुएल नाहर भारतीय पंजाब के वर्तमान मसीही आईकॉन हैं तथा बहुत से मसीही व अन्य लोगों, विशेषतया युवाओं के लिए प्रेरणा-स्रोत हैं। उनके अध्ययन का दायरा अत्यंत विशाल है।

श्री इमानुएल नाहर पंजाब युनिवर्सिटी चण्डीगढ़ में राजनीति विज्ञान के प्रोफ़ैसर हैं। पंजाब सरकार द्वारा उन्हें 7 फ़रवरी, 2020 को पंजाब राज्य के अल्प-संख्यक आयोग का अध्यक्ष (अध्यक्ष, पंजाब स्टेट कमिशन फार माइनॉरिटीज़) नियुक्त किया गया था।

प्रोफ़ैसर नाहर पंजाब युनीवर्सिटी में ‘सैंटर फ़ार दि स्टडी ऑफ़ सोशल एक्सक्लूज़न एण्ड इनक्लूसिव पॉलिसी के निदेशक, युनीवर्सिटी के ाजनीति विज्ञान विभाग में कोआर्डीनेटर, मानव अधिकार एवं कर्त्त्वय विभाग के स्नातकोत्तर डिप्लोमा के कोआर्डीनेटर तथा युनीवर्सिटी की सैनेट व सिण्डीकेट के सदस्य भी हैं। वह अक्तूबर 2016 से लेकर 31 मई, 2020 तक चण्डीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय के डीन, विद्यार्थी कल्याण भी रह चुके हैं। इन पदों पर रहते हुए उन्होंने अत्यंत ख्याति अर्जित की है। युनीवर्सिटी के डीन तो अन्य भी बहुत हैं, परन्तु प्रो. नाहर के हिस्से में एक विल्क्षण प्रकार की लोकप्रियता आई है। वह विद्यार्थियों व जन-साधारण में सदा चर्चित रहते हैं।

प्रो. नाहर ने राजनीति विज्ञान में ‘भारत में अल्पसंख्यक राजनीतिः पंजाब में मसीही समुदाय का एक अध्ययन’ विषय पर पी-एच.डी. की है। अल्पसंख्यकों एवं दलित मुद्दों के साथ भारत की विदेश नीति एवं प्रांतीय राजनीति पर उनकी अच्छी पकड़ है।


अनेक पुरुस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित

अकादमिक क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान को देखते उन्हें अब तक अनगिनत पुरुस्कार प्राप्त हो चुके हैं। अन्य पुरुस्कारों के अतिरिक्त उन्हें 10 नवम्बर, 2019 को जालन्धर में पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-पुबै के सुअवसर पर ‘स्टेट एचीवर्ज़’ पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु वी एण्ड एस थौर्पे’ज़ एजूकेशन द्वारा ‘थौर्पे’ज़ पुरुस्कार 2007’ से भी सम्मानित किया गया था।

वर्ष 2009-10 में मसीही संसार साहित्य सभा, पंजाब ने प्रोफ़ैसर इमानुएल नाहर को उनके सामाजिक एवं शिक्षा क्षेत्र में विल्क्षण कार्यों हेतु ‘विलियम केरी पुरुस्कार’ से सम्मानित किया था।


प्रोफ़ैसर इमानुएल नाहर की निम्नलिखित 11 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैंः

1. सार्कः प्रौबल्म्स एण्ड प्रौसपैक्ट्स (1991)

2. माइनॉरिटी पौलिटिक्स इन इण्डियाः रोल एण्ड इम्पैक्ट ऑफ़ क्रिस्चियन्ज़ इन पंजाब पौलिटिक्स (2007)

3. इण्डियन फ़ॉरेन पॉलिसी इन दि टवैन्टी-फ़र्स्ट सैन्चुरीः चैलेन्जस एण्ड प्रौसपैक्ट्स (2012)

4. सार्क इन दि कन्टैम्परेरी वर्ल्डः इश्यूज़ एण्ड कनसर्न्स (2014)

5. माइनॉरिटी विदइन माइनॉरिटीः ए स्टडी ऑफ़ क्रिस्चियन कम्युनिटी इन पंजाब (2014)

6. फ़ारेन पॉलिसी ऑफ़ इण्डिया इन दि ग्लोबलाईज़्ड वर्ल्ड (2014)

7. लॉअ रीव्यू, वॉल. 2 (2014)

8. इन्टर-स्टेट कनफ़लिक्ट्स एण्ड कन्टैंशियस इश्यूज़ इन साऊथ एशियाः चैलेन्जस एण्ड प्रौसपैक्ट्स फ़ार सार्क (2016)

9. सोशल एक्सक्लूज़न एण्ड डिसक्रिमीनेशन विद वीकर सैक्शन्ज़ ऑफ़ सोसायटी - एन इनक्लूसिव पॉलिसी (2016)

10. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर’ज़ फ़िलॉसफ़ी इन कन्टैम्परेरी इण्डियाः इश्यूज़ एण्ड चैलेन्जस (2016)

11. डायनामिक्स ऑफ़ इण्डिया’ज़ फ़ारेन पॉलिसी (2019)


इसके अतिरिक्त उनके 50 के लगभग आलेख, रिसर्च-पेपर्स देश-विदेश के विभिन्न समाचार-पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने अनेक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में संभाषण दिए हैं तथा अध्यक्षता की है।


Mehtab-Ud-Din


-- -- मेहताब-उद-दीन

-- [MEHTAB-UD-DIN]



भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में मसीही समुदाय का योगदान की श्रृंख्ला पर वापिस जाने हेतु यहां क्लिक करें
-- [TO KNOW MORE ABOUT - THE ROLE OF CHRISTIANS IN THE FREEDOM OF INDIA -, CLICK HERE]

 
visitor counter
Role of Christians in Indian Freedom Movement


DESIGNED BY: FREE CSS TEMPLATES