हिन्दु धर्म के ज्ञाता थे थॉमस ईबैन्ज़र स्लेटर
बहुत सी पुस्तकें लिखीं थॉमस ईबैन्ज़र स्लेटर ने
श्री थॉमस ईबैन्ज़र स्लेटर (1840-1912), ई. ग्रीव्स जैसे (सी.एफ़ एण्ड्रयूज़ सहित) अन्य बहुत सारे विदेशी मसीही मिशनरियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान डाला था। इन सभी ने भारत के मसीही समुदाय को भी स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलनों में भाग लेने का आह्वान किया था।
श्री थॉमस ईबैन्ज़र स्लेटर इंग्लैण्ड से मिशनरी कार्यों हेतु भारत आए थे। उन्होंने मसीही धार्मिक अध्ययन बर्मिंघम में किया था। 1866 में वह कलकत्ता, मद्रास एवं बंगलौर में एक साथ ‘लन्दन मिशनरी सोसायटी’ हेतु कार्य कर रहे थे। 1874 में पहली मद्रास मिशनरी कान्फ्ऱेंस में सोसायटी ने उन्हें युवाओं में कार्य करने की ज़िम्मेदारी सौंपी। उन्होंने वह कार्य 1904 में मिशन से सेवा-निवृत्त होने तक किया। उन्होंने बहुत सी पुस्तकें भी लिखीं। भारत में हुए मिशनरी कार्यों संबंधी उनकी पुस्तकें समस्त विश्व में काफ़ी चर्चित भी रहीं हैं। श्री स्लेटर को हिन्दु धर्म संबंधी बहुत अधिक ज्ञान था।
-- -- मेहताब-उद-दीन -- [MEHTAB-UD-DIN] भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में मसीही समुदाय का योगदान की श्रृंख्ला पर वापिस जाने हेतु यहां क्लिक करें -- [TO KNOW MORE ABOUT - THE ROLE OF CHRISTIANS IN THE FREEDOM OF INDIA -, CLICK HERE]
-- -- मेहताब-उद-दीन -- [MEHTAB-UD-DIN] भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में मसीही समुदाय का योगदान की श्रृंख्ला पर वापिस जाने हेतु यहां क्लिक करें -- [TO KNOW MORE ABOUT - THE ROLE OF CHRISTIANS IN THE FREEDOM OF INDIA -, CLICK HERE]