Mr. Janeshwar Prasad was born at Hamjagad Jogipura a small village (Tehsil Nakurr Kasba Gango) of Uttar Pradesh near Saharanpur. His parents Mr. Paltu Ram & Mrs. Persi Devi brought him up in the ideal circumstances. Now, Mr. Janeshwar Prasad runs his own office viz. Rajani Cement Co. at Ram Darbar area of Chandigarh. His story is very interesting one and a CONCRETE evidence for the whole Christianity. He was not such decent type of person 25-30 years ago (i.e. early 80s). Actually, his company was very bad. He was just a boss type person at that time. His whole family was Orthodox Hindu. Meanwhile, he came in the contact of Rev. Naresh Paul (Now LATE). With the Grace of our Great Saviour & Lord God Jesus Christ and with the blessings and teachings of Rev. Naresh Paul, Mr. Janeshwar Prasad's life began to transform instantaneously and positively. All of his acquaintances were also very surprised. His whole family converted to Christianity, including the parents, all of his brothers and sisters. Though Rev. Naresh Paul motivated but Mr. Janeshwar Prasad, himself was the main force to convert all of them into Christian folds. At present, Mr. Janeshwar Prasad has a lot of knowledge about the Christianity, the HOLY BIBLE and our Saviour Jesus Christ. He often quotes various VERSES of the Holy BIBLE in his routine conversations. He regards the Priests/Pastors very much irrespective of their Christian mission i.e. Roman Catholic or Protestant or Pintequest or Seventh Day or numerous others. He is very down-to-earth and courteous even after attaining great successes. That's why, everyone, including non-Christians, respect him a lot. His sweet voice attracts everyone.
Now, Mr. Janeshwar Prasad is very much able to help the needy persons. He does all of his humanitarian deeds latently. Perhaps, even both of his sons don't know about this perspective of their father. Such gestures of Mr. Janeshwar are numerous. Two Churches have been established or we can say that two Churches are being run on his two different properties [One at Ram Darbar & the other is at Hallo Majra (Chandigarh)].
Today, Mr. Janeshwar Prasad is a very successful businessman. He has a beautiful family. His wife Mrs. Sunita Rani is a Senior Staff Nurse at PGI-MER (Post Graduate Institute of Medical Education & Research), Chandigarh. Sam & Joshua are their two sons.
Mr. Janeshwar Prasad's contact number is +91- 98764 92271 (Mobile Phone).
— MEHTAB-UD-DIN, 1st August, 2015
श्री जनेश्वर प्रसाद का जन्म उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के समीप स्थित गाँव हमजागड़ जोगीपुरा (तहसील नकुड़ कसबा गंगो) में हुआ था। उनके माता-पिता श्री पल्टू राम व श्रीमति पर्सी देवी ने उनका लालन-पालन अत्यंत आदर्श परिस्थितियों में किया था। इस समय श्री जनेश्वर प्रसाद चण्डीगढ़ के राम-दरबार क्षेत्र में अपना स्वयं का कार्यालय ‘रजनी सीमेन्ट कंपनी’ चला रहे हैं। उनकी कहानी अत्यंत दिलचस्प है तथा समस्त ईसाईयत/मसीहियत के लिए एक ठोस गवाही भी है। 25-30 वर्ष पूर्व (1980 के दश्क के प्रारंभ में) वह आज जितने बढ़िया मनुष्य नहीं थे। वास्तव में उनकी संगति ख़राब थी। उस समय वह किसी ‘भाई लोगों’ (बॉस प्रकार के)़ तरह व्यवहार किया करते थे। उनका संपूर्ण परिवार कट्टड़ हिन्दु था। इसी दौरान वह पादरी नरेश पॉल (अब स्वर्गीय) जी के संपर्क में आए। हमारे महान मुक्तिदाता व परमेश्वर के सुपुत्र यीशु मसीह की अपार कृपा व पादरी नरेश पॉल जी के आशीर्वाद व उनकी शिक्षाओं के कारण श्री जनेश्वर प्रसाद के जीवन में तत्काल सकारात्मक परिवर्तन होते दिखाई देने लगे। उनके जान-पहचान वाले भी सभी लोग अत्यंत हैरान थे। तभी उनके समस्त परिवार ने धर्म परिवर्तन करके सदा के लिए यीशु मसीह को अपना लिया। अब श्री जनेश्वर प्रसाद को ईसाई धर्म, पवित्र बाईबल व हमारे उद्धारकर्ता यीशु मसीह के बारे में बहुत अधिक ज्ञान है। वह प्रायः अपनी बातचीत में पवित्र बाईबल की आयतों का हवाला व विवरण देते रहते हैं। वह पादरी साहिबान का अत्यंत आदर करते हैं, वे चाहे किसी भी मसीही मिशन (रोमन कैथोलिक अथवा प्रोटैस्टैंट या पिंतेकुइस्त या सैवन्थ डे अथवा अन्य कई) से संबंधित हों। वह इस समय सफ़लता के कई शिखर पार कर चुके हैं परन्तु उनमें कभी किसी ने अहं लेशमात्र भी नहीं देखा। वह बच्चों से लेकर बज़ुर्गों तक सभी से अत्यंत विनम्रतापूर्वक बात करते हैं। यही कारण है कि प्रत्येक व्यक्ति, गै़र-मसीही भी, उनका बहुत आदर करता है। उनकी मीठी आवाज़ सभी को अपनी ओर खींचती लगती है।
अब श्री जनेश्वर प्रसाद ज़रूरतमन्दों की बहुत सहायता करने के योग्य हैं। वह समाज सेवा के अनेकों कार्य चुपके से करते हैं। शायद उनके दोनों सुपुत्रों को भी अपने पिता के इस पक्ष हेतु कोई जानकारी नहीं है। श्री जनेश्वर में ऐसी विशेषतायें असंख्य हैं। उनकी दो विभिन्न संपत्तियों पर इस समय दो गिर्जाघर (चर्च) चल रहे हैं (एक तो राम-दरबार में ही तथा दूसरा हल्लो माजरा, चण्डीगढ़ में)।
आज, श्री जनेश्वर प्रसाद एक सफ़ल व्यापारी हैं। उनका बेहद आदर्श परिवार है। उनकी पत्नी श्रीमति सुनीता रानी पी.जी.आई.-एम.ई.आर (पोस्ट ग्रैजुएट इन्सटीच्यूट ऑफ़ मैडीकल एजूकेशन एण्ड रिसर्च) एक वरिष्ठ स्टाफ़ नर्स हैं। सैम व जोशुआ उनके दो सुपुत्र हैं।
श्री जनेश्वर प्रसाद से उनके मोबाईल फ़ोन नं. +91- 98764 92271 पर संपर्क किया जा सकता है।
मेहताब-उद-दीन
1 अगस्त, 2015